- Advertisement -
Amit shah : कांगड़ा एयरपोर्ट। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करीबी कौन कांगड़ा एयरपोर्ट पर साफ दिख गया। उमड़े सैलाब के बीच अमित शाह की गाडी में अगर किसी को जगह मिली तो वह मात्र केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को।
नड्डा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की गाड़ी में सवार होकर पालमपुर के लिए रवाना हुए, जबकि नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर काफिले की दूसरी गाड़ियों में रवाना हुए। साफ है बीजेपी की तस्वीर नड्डा ही हैं अमित शाह के करीब। इससे पहले अमित शाह का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ व उन्हें कुछ दूरी तक खुली जीप में ले जाया गया।
- Advertisement -