- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर कांग्रेस सांसद (Congress MP) राहुल गांधी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कानून नहीं पढ़ा है तो वह उन्हें इटालियन में ट्रांसलेशन भेज सकते हैं। अमित शाह ने राजस्थान के जोधपुर में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) पर एक जनसभा की। इस जनसभा में उन्होंने उन सभी दलों पर निशाना साधा जो कानून का विरोध कर रहे है। जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वह उनसे बहस कर सकते हैं। अगर उनको कानून की समझ है।
विपक्ष के लोग देश को गुमराह कर रहे हैं कि इससे भारत के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी, लेकिन मैं आप सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये क़ानून नागरिकता देने का है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/XEAVX3Iylo
— BJP (@BJP4India) January 3, 2020
अमित शाह ने जनसभा के दौरान कहा- ‘जितना भी भ्रम फैलाना है, फैला लें, लेकिन बीजेपी (BJP) इस कानून पर एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी।’ उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बीएसपी, केजरीवाल एंड कंपनी सभी इस कानून का विरोध कर रहे हैं, इन सभी को मैं चुनौती देता हूं कि वो साबित करें इससे किसी अल्पसंख्यक को नुकसान होगा। अमित शाह ने जनसभा के दौरान लोगों को (8866288662) नंबर पर मिसकॉल देकर नागरिकता कानून के लिए अपना समर्थन दर्ज कराने को कहा।
भाजपा ने देशभर में CAA के समर्थन में जनजागरण अभियान का आयोजन किया है।
कांग्रेस ने CAA पर दुष्प्रचार किया, जिसके कारण लोग गुमराह हुए।
अगर वो लोग कानून के विरोध में जनता को गुमराह करते हैं तो, हम भी अपना पक्ष लेकर जनता के सामने जाएंगे: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA pic.twitter.com/JXeZ6r2Swk
— BJP (@BJP4India) January 3, 2020
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी ने नागरिकता कानून के खिलाफ दुष्प्रचार किया है, जिसकी वजह से देश के हजारों युवा गुमराह हुए। इसी वजह से हम नागरिकता कानून को लेकर जनजागरण कर रहे हैं।’ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर बात करते हुए शाह ने कहा- ‘दीदी कह रही हैं कि आपकी लाइने लग जाएंगी, आपसे प्रूफ मांगे जाएंगे। मैं बंगाल में बसे हुए सारे शरणार्थी भाइयों को कहना चाहता हूं कि आपको कोई प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी, आपको सम्मान के साथ नागरिकता दी जाएगी।’ मायावती, अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- ‘जो शरणार्थी पड़ोसी मुल्क से यहां आए हैं, उनमें अधिकतर दलित हैं। आप याद रखना कि इसका विरोध करना दलितों का विरोध करना होगा, जिसे देश याद रखेगा।’
- Advertisement -