- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया को बेचने के लिए मंत्रियों के समूह का दोबारा से गठन किया है। इस पैनल (Ministerial panel) से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद अब इस ग्रुप का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करेंगे। अब इस पैनल में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल रहेंगे। बताया गया कि यह पैनल एयर इंडिया की बिक्री के तौर-तरीकों पर काम करेगा।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: विधानसभा स्थगित, नहीं हो सका फ्लोर टेस्ट, सदन में ही सोएंगे बीजेपी MLA
बता दें कि एअर इंडिया की बिक्री पर मंत्री समूह का पहली बार गठन जून, 2017 में किया गया था। इस समूह को एअर इंडिया विशेष वैकल्पिक व्यवस्था (एआईएसएएम) का नाम दिया गया। उस समय इस समूह की अगुवाई तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली कर रहे थे और इसमें पांच सदस्य थे। अन्य चार सदस्य नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू, बिजली एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री सुरेश प्रभु तथा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी थे। सूत्रों ने बताया कि मोदी-2.0 सरकार के सत्ता में आने के बाद समूह का पुनर्गठन किया गया है और गडकरी अब इस समूह का हिस्सा नहीं हैं।
- Advertisement -