- Advertisement -
नई दिल्ली। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शनिवार से यहां शुरू हुई बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पार्टी के पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं। इसके बलबूते पर पार्टी 2014 से भी ज्यादा बहुमत से लोकसभा चुनाव जीतेगी।
बैठक में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना बेहोश हो गए। उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि बीजेपी इस साल नवंबर में होने वाले 3 राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान देगी।
दो दिन की इस बैठक में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर बने हालात और एनआरसी को लेकर भी बड़े पैमाने पर चर्चा होनी है।यहां आंबेडकर इंटरनेशल सेंटर में हो रही बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ ही हर राज्य के अध्यक्षों की तरफ से सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। बैठक में सरकार की उपलब्धियों, खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा होगी।
- Advertisement -