- Advertisement -
Amit Shah : नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने कमर कस ली है। आज शाह ने तीन सदस्यीय समिति बनाई है। यह समिति सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से बात कर सर्वसम्मति बनाने की कोशिश करेगी। इसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय शहरी विकास और सूचना मंत्री वेंकैया नायडू हैं।
राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का एेलान होते ही सियासी सरगर्मी जोरों पर है। एनडीए और विपक्ष दोनों ही इस चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। गौर हो कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होनी है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 28 जून है जबकि मतगणना 20 जुलाई को होगी।
- Advertisement -