- Advertisement -
सुरेश कुमार/ पालमपुर। बीजेपी अध्यक्ष Amit shah ने पालमपुर पहुंचते ही बिना वक्त गंवाए प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप के साथ मंथन शुरू कर दिया है। इस वक्त शाह पार्टी के कोर ग्रुप से फीडबैक लेने का काम कर रहे हैं। इसमें कोर ग्रुप के सदस्य जगत प्रकाश नड्डा, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, सतपाल सत्ती, अनुराग ठाकुर सहित अन्य शामिल हैं। शाह का यह मंथन आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहा है।
यह भी पढ़े….Amit के शाह Nadda , गाड़ी में साथ हुए रवाना
शाह शाम के वक्त सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के साथ बैठक करेंगे। इससे पहले बैठक स्थल पर पहुंचते ही उनका स्वागत हुआ, उसके बाद वह लंच के लिए चले गए। शाह के आगमन को लेकर इस वक्त बीजेपी की राजनीति में गर्माहट नजर आ रही है। पार्टी नेता-कार्यकर्ता शाह के दौरे को आने वाले विस चुनावों के लिहाज से अति महत्वपूर्ण मानकर चल रहे हैं।
- Advertisement -