- Advertisement -
नई दिल्ली। अमित शाह (Amit Shah) ने गृह मंत्री के तौर पर अपना पदभार ग्रहण करने के बाद जम्मू-कश्मीर के सक्रिय टॉप 10 आतंकियों की सूची (List of Top 10 active terrorists of Jammu and Kashmir) तैयार कराई है। माना जा रहा है कि इस हिट लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन का सरगना रियाज नायकू, लश्कर ए तैयबा का जिला कमांडर वसीम अहमद उर्फ ओसामा और हिजबुल का अशरफ मौलवी का नाम शामिल है। इस हिट लिस्ट को सुरक्षाबलों से सलाह लेने के बाद तैयार किया गया है।
इस लिस्ट में दूसरे नामों में हिजबुल मुजाहिदीन के बारामुला जिले में सक्रिय जिला कमांडर मेहराजुद्दीन और डॉ सैफुल्लाह उर्फ सैफुल्लाह मीर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पुलवामा क्षेत्र में पूरे जोर-शोर से लगे हिजबुल के जिला कमांडर अरशल उल हक का नाम भी इस सूची में शामिल है। वहीं जैश ए मोहम्मद का ऑपरेशनल कमांडर हफीज ओमार, जहीद शेख उर्फ ओमार अफगानी को भी लिस्ट में रखा गया है। इसके अलावा अल बदर आतंकी संगठन से आने वाले जावेद मातो फैसल उर्फ शाकिब एलियाब मुशब और एजाज अहमद मलिक भी शामिल है। वहीं कुपवाड़ा में हिजबुल की ओर से नियुक्त किए गए जिला कमांडर को भी इस सूची में डाल दिया गया है।
- Advertisement -