-
Advertisement
Virtual Rally में गरजे शाह – दीदी की इच्छा जल्द पूरी होगी, Bengal में बनेगी बीजेपी सरकार
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता हमारी सरकार बनाकर जल्द ही ममता बनर्जी का सपना पूरा करेगी। शाह ने कहा कि ममता राजनीतिक तंज करती हैं कि हम ठीक से सरकार नहीं चला रहे तो आप संभाल लीजिए। मैं आपको कहना चाहता हूं कि बंगाल (Bengal) की जनता आपकी इच्छा बहुत जल्द पूरा करने वाली है। ममता दीदी आप हमारी सरकार का हिसाब मांगती हैं, तो मैं आज हिसाब लेकर आया हूं। लेकिन आप भी कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपनी सरकार के 10 साल का हिसाब दीजिएगा। ध्यान दीजिएगा कहीं बम धमाकों या बंद हुई फैक्टरियों का नंबर मत बता दीजिएगा। बीजेपी के मार दिए गए कार्यकर्ताओं की संख्या मत बता दीजिएगा।
LIVE: Shri @AmitShah addresses 'West Bengal Jan Samvad Rally' via video conferencing. #BanglarJanasamabesh https://t.co/6fpF95X5Je
— BJP (@BJP4India) June 9, 2020
श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर भी निशाना साधा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली के दौरान ममता बनर्जी पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि आपने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को ‘कोरोना एक्सप्रेस’ कहा। आपने जो ये नाम दिया है, वो आपके एग्जिट का कारण बनेगी। आपने प्रवासी कामगारों का अपमान किया है, आपने उनके घावों में नमक रगड़ने का काम किया है और वे इसे नहीं भूलेंगे। शाह ने आयुष्मान भारत योजना को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्या बंगाल के गरीब लोगों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं है? फिर आप आयुष्मान भारत योजना को यहां लागू क्यों नहीं होने दिए? ममता जी, गरीब लोगों के अधिकारों पर राजनीति करना बंद कीजिए। आप कई अन्य मुद्दों पर राजनीति कर सकती हैं, लेकिन गरीबों के स्वास्थ्य पर नहीं। ‘
'Do the poor people of Bengal have no right to receive free and quality treatment? Why then, would you not allow the Ayushman Bharat scheme here?
Mamata Ji, stop doing politics on the rights of poor people. You can do politics on a lot of other issues, but not on poors' health.' pic.twitter.com/1mjt7h62Ho
— BJP (@BJP4India) June 9, 2020
इससे पहले शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से सोनार बांग्ला के निर्माण के लिए 100 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। पश्चिम बंगाल में वास्तविक परिवर्तन लाने के लोगों के सपनों को पूरा करने के बाद उनके बलिदान को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाएगा। इससे पहले शाह ने कोरोना वायरस महामारी और एम्फन तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शाह ने इस दौरान यह भी कहा, ‘मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली है। लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण सीटे हैं बंगाल की 18 सीटों पर बीजेपी की विजय।’
मैं करोड़ों बंगालवासियों से कहना चाहता हूं कि आपने कम्युनिस्ट और तृणमूल दोनों को आजमाया है।
एक मौका भाजपा को दीजिए, हमारी पांच साल की सरकार के बाद बंगाल में भ्रष्टाचार, टोलबाजी, घुसपैठ, परिवारवाद, बेरोजगारी, आतंक और हिंसा समाप्त हो जाएगी: श्री @AmitShah #BanglarJanasamabesh pic.twitter.com/RukcfyMDKI
— BJP (@BJP4India) June 9, 2020