- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार अभियान में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का प्रचार करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए एक बार भी सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ‘आपको मालूम है? मैं आपको बताता हूं। आपके यहां एक नमूना आया है, JNU (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) में जो नारे लगे थे, भारत तेरे टुकड़े होंगे हजार इंशा अल्लाह, इंशा अल्ला, मित्रों नरेंद्र मोदी की सरकार ने राजद्रोह का मुकदमा कर जेल की सलाखों के पीछे इन लोगों को डाल दिया। उस वक्त राहुल गांधी JNU पहुंचे और उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी का मामला है।’
उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि राजद्रोह की दफा ही हटा दो, तो बताइए कि देशद्रोहियों को जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए या नहीं। शाह ने कहा कि गठबंधन वाले कहते हैं कि देशद्रोह की दफ़ा ही हटा दो। अमित शाह ने लोगों से अपील की कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को परास्त कर उल्टे पैर वापस दिल्ली भेजें। अमित शाह के इस बयान के जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘जो लोग देश की संपदा को लूट रहे हैं, गरीबों के हक़ मार रहे हैं, उनके टुकड़े पर पलने वाले ये भाजपा के लोग उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का बताकर बेगूसराय के लोगों का अपमान कर रहे हैं।’ कन्हैया के मुताबिक बेगूसराय के लोगों ने इस अपमान को लगातार कई सालों से झेला है लेकिन मुझे उम्मीद है कि 29 तारीख को भाजपा को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।’
- Advertisement -