- Advertisement -
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने देश की राजधानी दिल्ली के हालात को देखते हुए सावरकर साहित्य सम्मेलन (Savarkar Literature Conference) में जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। शाह के मुताबिक वह दिल्ली (Delhi) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बैठक में व्यस्त हैं, ऐसे में वह इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे। कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने की बात कहते हुए शाह ने अपना एक संदेश भेजा है। इस संदेश में शाह ने कहा है कि दिल्ली की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं एक बैठक में व्यस्त हूं, जिसकी वजह से कार्यक्रम में नहीं आ पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरी व्यस्तता को समझ सकते हैं।
वीर सावरकर जी के क्रांतिकारी विचारों से घबरा कर अंग्रेजों ने न सिर्फ उन्हें कालापानी की सजा दी बल्कि दो आजीवन कारावास की सजा पाने वाले वो एकमात्र स्वतंत्रता सेनानी बने।
अस्पृश्यता के विरुद्ध और दलित समाज के हितों की वो एक प्रखर आवाज बने। ऐसे उत्कृष्ट राष्ट्रभक्त को कोटि-कोटि नमन।— Amit Shah (@AmitShah) February 26, 2020
गौरतलब है कि स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि (Chief Guest) शामिल होने वाले थे। बात दें कि दिल्ली में सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान की ओर से 26 और 27 फरवरी को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाग लेने वाले थे। इस कार्यक्रम में वीर सावरकर के बारे में गहन अध्ययन रखने वाले कई विद्वानों को आमंत्रित किया गया है, जो आजादी की लड़ाई में सावरकर के योगदान पर चर्चा करने के साथ उन तमाम सवालों के भी जवाब देंगे, जिसको लेकर विरोधी अक्सर सावरकर के योगदान पर प्रश्नचिह्न लगाने की कोशिश करते हैं।
- Advertisement -