- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार Amitabh Bachchan और Rishi Kapoor बरसों बाद एक बार फिर से फिल्म में दिखाई देंगे और फिल्म का नाम है ‘102 Not Out’। बिग बी तो फिल्म की प्रोमोशन सोशल मीडिया पर काफी पहले से कर रहे हैं पर दोनों ने एक नया चैलेंज शुरू किया है। YouTube Channel पर एक Video अपलोड हुआ है, जिसमें दोनों ही Pout के साथ फोटो क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं।
Amitabh ने इस Video में सभी को चैलेंज दिया है कि आप भी हमारे तरह Pout करके फोटो सोशल मीडिया पर डालिए। इस वीडियो में दोनों खूब मस्ती कर रहे हैं। ‘102 Not Out’ में भी दोनों बूढ़े बाप-बेटे के रोल में नजर आने वाले हैं। जाहिर है Amitabh Bachchan इस फिल्म में भी अलग लुक लिए हुए हैं। वहीं Rishi Kapoor पर भी बूढ़े व्यक्ति के रोल में अच्छे लग रहे हैं। ‘102 Not Out’ फिल्म के लेखक सौम्या जोशी हैं और यह फिल्म इस साल 4 मई, 2018 को रिलीज होने वाली है।
- Advertisement -