-
Advertisement
बिग बी- जया बच्चन की पहली फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के पूरे हुए 49 साल, शेयर की तस्वीर
मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन और पत्नी जया बच्चन( Megastar Amitabh Bachchan and wife Jaya Bachchan) की पहली फिल्म ‘बंसी बिरजू’ ( ‘Bansi Birju’) ने हिंदी सिनेमा में रिलीज के 49 साल पूरे कर लिए हैं। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। सिने आइकन ने शनिवार देर रात फिल्म से एक मोनोक्रोम स्टिल पोस्ट की। तस्वीर में कपल गले मिलते नजर आ रहे हैं। बिग बी ने तस्वीर के कैप्शन के रूप में लिखा, “हमारी पहली फिल्म ‘बंसी बिरजू’ 1 सितंबर, 1970 को रिलीज हुई थी। यह 49 साल पहले की बात है।”
यह भी पढ़ें:सलमान खान- कैटरीना ने तुर्की के मंत्री नूरी एर्साय से की मुलाकात
https://www.instagram.com/p/CTaU7kqi8D_/
प्रकाश वर्मा द्वारा निर्देशित ‘बंसी बिरजू’ एक ग्रामीण बिरजू और उसकी प्रेमिका बंसी जो एक सेक्स वर्कर है, उसके बीच की प्रेम कहानी के बारे में है। ‘बंसी बिरजू’ के बाद, एफटीआईआई स्नातक और प्रसिद्ध पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी की बेटी, जया ने अमिताभ के साथ ‘एक नजर’ में सह-अभिनय किया था। अमिताभ और जया ने जून 1973 में शादी कर ली थी। दोनों को फिल्म ‘जंजीर‘ में भी देखा गया था, जो एक बड़ी सफलता थी। उन्हें ‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’ और ‘शोले’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। बिग बी और जया के दो बच्चे हैं – अभिनेता अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा।
–आईएएनएस
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…