-
Advertisement
चंबा में रामलीला कलाकार की मौ#त, हार्ट अटैक आया, दशरथ की भूमिका निभा रहे थे अमरेश, स्टेज पर निकले प्रा#ण
Artist Dies Heart Attack During Ramlila in Chamba : हिमाचल प्रदेश के चंबा स्थित चौगान में श्री रामलीला मंचन के दौरान एक कलाकार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। कलाकार अमरेश महाजन उर्फ शिबू निवासी मोहल्ला मुगला चंबा के रहने वाले थे। जिस समय जब उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वह दशरथ की भूमिका निभा रहे थे। मंगलवार शाम करीब 8ण्30 बजे रामलीला में दशरथ दरबार सजा हुआ था। अमरेश महाजन मंच पर दशरथ का किरदार निभा रहे थे। इस दौरान वह अचानक बेसुध होकर गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य कलाकारों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे। यह देख कलाकारों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंचाया। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चम्बा चौगान में श्रीराम लीला मंचन के दौरान एक कलाकार की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। अमरेश महाजन उर्फ शिबू निवासी मोहल्ला मुगला जिला चम्बा के रहने वाले थे @SukhuSukhvinder @CMOFFICEHP @DrRajeshHPCC
@jairamthakurbjp @DrRajeevBJP @satpalsattibjp @BJP4Himachal pic.twitter.com/5DSpi40Tcz— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) September 24, 2025
23 वर्षों से निभा रहे थे दशरथ की भूमिका
70 वर्षीय अमरेश महाजन बीते 23 वर्षों से चंबा चौगान में श्री रामलीला मंचन में दशरथ के साथ-साथ रावण की भूमिका भी निभाते आए। श्रीराम लीला के मंचन के दौरान अमरेश की मौत से हर कोई स्तब्ध है। उधर, श्री रामलीला क्लब चंबा के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने बताया कि अमरेश महाजन मंच पर अचानक बेसुध होकर गिर पड़े थे, उन्हें उठाकर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्लब के सदस्यों ने अमरेश की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
-सुभाष महाजन
