- Advertisement -
नई दिल्ली। हैदराबाद के क्रिकेटर अंबाती रायुडु को आचार संहिता के उल्लंघन पर बीसीसीआई ने दो मैचों के लिए बैन किया है। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के खिलाफ इस मामले में दोषी पाया गया है। बीसीसीआई ने नोटिस जारी कर कहा, ‘‘रायुडु विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के पहले दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। इसमें कहा गया है, ‘‘मैंदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास वितालराव गंधे और तीसरे अंपायर अनिल धांडेकर ने आरोप लगाए थे। बीसीसीआई इस घटना में हैदराबादी टीम मैनेजर की भूमिका की भी जांच कर रहा है।
मैच के दौरान हैदराबाद के डीप मिडविकेट पर खड़े फील्डर मेहदी हसन का पांव गेंद रोकते समय सीमा रेखा को छू गया था, लेकिन मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली और करूण नायर को चौका देने के बजाय दो रन दिये. कर्नाटक ने पांच विकेट पर 203 रन बनाए। स्थिति तब बिगड़ी जब कर्नाटक के स्कोर में दो रन जोड़े गए और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से मैच हार गया था। हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बनाए थे। रायुडु ने मैच के बाद अंपायरों के सामने यह मसला उठाया जिससे दूसरे मैच के शुरू होने में देरी हुई।
- Advertisement -