- Advertisement -
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच हुए मुकाबले के दौरान मैदान में नजर आई 87 साल की महिला को सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल किया जा रहा है। अब अमूल (Amul) ने भी वायरल दादी को सम्मान दिया है अमूल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वह बच्चों के एक ग्रुप के साथ दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ अमूल ने इस महिला को ‘भारत की दादी मां’ बताया है।
#Amul Topical: 87 year old Super Fan cheering Indian cricket team makes social media waves! #INDvsBAN pic.twitter.com/5BbI8y8YHV
— Amul.coop (@Amul_Coop) July 3, 2019
चारुलता पटेल नाम की इस महिला से खुद भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने मुलाक़ात की थी जिसके बाद से वह सोशल मीडिया में सुर्ख़ियों पर छाईं रहीं। अमूल ने सोशल मीडिया पर जो विज्ञापन शेयर किया है उसमें चारुलता पटेल का एक क्लिपआर्ट बनाया है जिसमें वो बच्चों के एक ग्रुप के साथ नजर आ रही हैं। अमूल ने इस विज्ञापन के कैप्शन में लिखा है, ‘भारत की दादी मां।’ भारत और बांग्लादेश के मैच के बाद चारुलता पटेल ने बताया वह कई दशकों से क्रिकेट देख रही हैं। पहले वो अफ्रीका (Africa) में थी जहां वे टीवी पर मैच देखती थीं लेकिन अब वह रिटायर हो चुकी हैं इसलिए मैदान में जाकर क्रिकेट देखती हैं।
- Advertisement -