- Advertisement -
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद अमूल कंपनी अब पूरे इंडिया को दिवाली से नए फ्लेवर में ऊंट का दूध पिलाने की तैयारी कर रही है। दिसंबर से यह दूध अहमदाबाद और उसके आस-पास के इलाकों में लांच किया जाएगा। ऊंट के दूध से एक अजीब बदबू आती है, जिसको दूर करने की कोशिश अमूल कंपनी कर रही है, ताकि दूध पीने लायक हो सके।
आपको बता दें कि देश में पहली बार कोई बड़ी कंपनी ऊंट के दूध की मार्केटिंग में उतरी है। कच्छ से आने वाले ऊंट के दूध से अमूल कंपनी चॉकलेट बनाती है। ऊंट का दूध विदेशों में कई जगहों पर पहले ही उपलब्ध है। यह दूध स्वाद में नमकीन होता है, लेकिन स्वास्थ्यवर्धक होता है।
शुरूआती दौर में कच्छ में ऊंट के दूध को 500 मिली के छोटे बॉटल में लॉन्च किया जाएगा। ऊंटनी एक अलग तरह का चारा खाती है। इससे उसके दूध में बदबू आती है। इसे दूर करने के लिए दूध को गंधरहित करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि एक्सपर्ट का दावा है कि ऊंट के दूध में केसीन और आयरन के साथ विटामिन सी की मात्रा अन्य दूध के मुकाबले चार गुना ज्यादा होती है।
- Advertisement -