- Advertisement -
मुंबई। कलर्स टीवी के फेमस शो बिग बॉस-12 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है साथ ही शुरू हुआ है नया ड्राम। बिग बॉस-12 में इस बार सबसे खास और रोचक जोड़ी है अनूप जलोटा और जसलीन की।जब से शो शुरू हुआ है तब से सोशल मीडिया पर लोगों ने अनूप और जसलीन की जोड़ी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। उधर, शो में अनूप ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी लोगों की नजर में आने की। अनूप ने जसलीन के बगल वाला बेड लेने की काफी कोशिश की लेकिन पहले से बुक होने की वजह से उन्हें बेड नहीं मिल पाया। ऐसे में अनूप ने जो कहा उसे सुनकर सब हैरान हो गए।
अनूप को जब जसलीन के साथ वाला बेड नहीं मिला तो वह बोले, ‘मैं दूर हो गया, हम खुले में सोएंगे? इसके जवाब में जसलीन ने कहा कि ‘आप वेट करो अभी आपको पार्टनर मिल जाएगा कोई।’65 साल के अनूप खुद से 37 साल छोटी जसलीन के साथ रिश्ते को लेकर बिग बॉस के घर में भी लोगों के कमेंट्स से जूझ रहे हैं। घर में जाने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स ने उनके रिश्ते के बारे में पूछ-पूछ कर दोनों के नाक में दम कर दिया है। देखना यह होगा कि दोनों किस तरह अपने रिश्ते के साथ लोगों के बीच सरवाइव करते हैं।
- Advertisement -