-
Advertisement
मैक्लोडगंज में आग ने जला डाला गरीब का ऑटो, सवारियां उतारते ही हो गया हादसा
धर्मशाला। हिमाचल की पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज (McLeodganj) में रविवार दोपहर एक ऑटो (Auto) में अचानक आग लग गई। यह आग उस समय लगी जब चालक ने सवारियों को उतारने के बाद ऑटो को अभी स्टैंड पर खड़ा ही किया था। इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई। आग देखते ही ऑटो चालक (Auto Driver) तुरंत बाहर निकल और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरा ऑटो कुछ ही देर में जल गया। आग (Fire) इतनी भयानक थी कि कुछ देर में पूरे ऑटो को आग ने चपेट में ले लिया। इस दौरान आसपास के सभी ऑटो चालक मौक पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन सभी प्रयास असफल हुए और ऑटो पुरी तरह से जल गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले चालक के सामने अब राजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में आग का तांडव: 15 झुग्गियों के साथ कई कटड़े, बकरियां और मुर्गियां जिंदा जलीं
हालांकि आग लगने के बाद आसपास के वाहनों को तुरंत ही मौके से हटा दिया, अन्यथा आसपास के वाहन भी इस आग की चपेट में आ जाते। यह हादसा मैक्लोडगंज चौक से कुछ दूरी पर हुआ, जहां पर्यटन सीजन (Tourist Seasion) के कारण इन दिनों भारी भीड़ रहती है। आग की इस घटना से कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी रुक गई। हालांकि कुछ वाहन चालक जोखिम उठाकर वहां से निकल गए। उधरए इस संबंध में अभी तक थाना मैक्लोडगंज में कोई भी शिकायत नहीं की गई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। बता दें कि वीकेंड होने के चलते आज मैक्लोडगंज में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। आग लगने के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। मैक्लोडगंज स्थित पुलिस चौकी में अभी तक आग को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई हे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…