-
Advertisement
Punjab से सटे Una के दुलैहड़ गांव में बुजुर्ग की तालाब में डूबने से गई जान
ऊना। हरोली उपमंडल के पंजाब (Punjab) सीमा से सटे दुलैहड़ गांव में एक बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान जिला ऊना (Una) के दुलैहड़ निवासी 65 वर्षीय तिलक राज उर्फ रीठु पुत्र धनी राम के रूप में की गई है। पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दुलैहड़ निवासी तिलक राज लंबे समय से बीमार चल रहा था।
शुक्रवार शाम वह गांव के ही तालाब के किनारे घूम रहा था, इसी दौरान वह पैर फिसलने के कारण उसमें जा गिरा। काफी देर तक परिजन भी उसे खोजते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच तिलक राज का शव पानी पर तैर गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल (Regional Hospital) भेजा। एएसपी (ASP) विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।