- Advertisement -
रेवाड़ी। स्थानीय बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारियों द्वारा शराब पीकर मस्ती करना शायद अब आम बात हो गई है, क्योंकि दो दिन पूर्व ही नया पदभार सम्भालने वाले रोडवेज जीएम की शिकायत पर बस अड्डे पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे एक कर्मचारी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन शायद इसका कोई असर कर्मचारियों पर नहीं हुआ।
आज सुबह एक रोडवेज का कर्मचारी यात्रियों शारब पीकर यात्रियों पर तंज कस रहा था, यात्रियों ने इसकी शिकायत रोडवेज अधिकारियों से की अधिकारियों ने यात्रियों के आगे ही मामला रफा-दफा करने का प्रयास भी किया, लेकिन यात्री कार्रवाई कर अड़ गए फिर रोडवेज कर्मचारियों का ड्रामा शुरू हो गया। लिखित में शिकायत पुलिस को भी दी गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही शराबी कर्मचारी के बच्चों की दुहाई देकर वापिस ले ली गई और शराबी कर्मचारी को पतले रास्ते से निकाल दिया गया। ऐसा करना कितना सही है, यह तो रोडवेज के अधिकारी या फिर सुशासन का दावा करने वाली सरकार ही बताए।
- Advertisement -