-
Advertisement
चुनावों के लिए युवा कांग्रेस करेगी कुछ ऐसा,सोचा भी नहीं होगा
ऊना जिला मुख्यालय स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार को जिला युवा कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नईम अहमद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राघव राणा ने की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के पांचों ब्लॉकों के अध्यक्ष, महासचिव और जिला कार्यकारिणी के ओहदेदारों ने बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान जहां एक तरफ युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, वहीं युवा कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों द्वारा जीत के लिए अहम टिप्स भी दिए गए। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पक्की करने के लिए युवा कांग्रेस अहम भूमिका निभाएगी।