- Advertisement -
एक शुतुरमुर्ग सड़क पर तेजी से भाग रहा है। स्पीड इतनी कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे। दसअसल पाकिस्तान के कराची में शुतुरमुर्ग ने चीड़ियाघर से भागकरसड़क पर दौड़ लगा दी. सड़क पर जानवर को दौड़ता देख लोग घबरा गए. उस वक्त लोगों ने गाड़ियां धीमी कर लीं और उसको रास्ता दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर शुतुरमुर्ग दौड़ रहा है. उसके आस-पास से गाड़ियां गुजर रही हैं. कुछ लोगों ने डरकर गाड़ियों को धीमा कर दिया. तो किसी ने डरकर गाड़ी दौड़ा ली.
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान (ने इस वीडियो को शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कराची की सड़कों पर एक शुतुरमुर्ग। यह मजे से दौड़ रहा है और यह रियल वीडियो है। उसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेचारे जानवर को नहीं पता था कि आगे क्या करना है. वो चिड़ियाघर से भागा था. उसको बाद में रेस्क्यू कर लिया गया और वापिस चिड़ियाघर भेज दिया।
- Advertisement -