- Advertisement -
चंबा।चम्बा-नकरोड-चांजू रोड पर शुक्रवार देर रात कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा तब हुआ, जब चांजू जा रही कार रास्ते में अचानक बेकाबू होकर 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
हादसे में मरने वाले का नाम टेक सिंह पुत्र रिखी राम गांव भटरुंडी डाकघर टिकरीगढ़ बताया गया है।जानकारी के अनुसार टेक सिंह अपने ससुराल चांजू लौट रहा था। रास्ते मे सरकारी स्कूल के पास उसने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी करीब 100 मीटर खाई में गिर गईं। शव को पोस्टमाटम के लिए तीसा अस्पताल लाया गया है।
- Advertisement -