- Advertisement -
कई साल से जेल में बंद संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा रविवार बाद दोपहर ऊना जिला मुख्यालय में आपत्तिजनक पत्रक बांटे जाने के चलते बखेड़ा खड़ा हो गया। हिंदू देवी देवताओं की प्रति आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे। गनीमत रही कि इस मामले को लेकर बीच सड़क किसी प्रकार का संघर्ष नहीं हुआ लेकिन हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इन सभी लोगों को सिटी चौकी पहुंचा दिया और वहां पुलिस को इनके खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत भी सौंपी। संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा बांटे गए पत्रक में कुछ पंक्तियां ऐसी लिखी थी जिन पर हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया।
- Advertisement -