Home » ट्रेंडिंग न्यूज » ईशा अंबानी के भाई की तस्वीरें हुईं वायरल, इस खूबसूरत बाला के इश्क में हैं गिरफ्तार
ईशा अंबानी के भाई की तस्वीरें हुईं वायरल, इस खूबसूरत बाला के इश्क में हैं गिरफ्तार
Update: Friday, December 21, 2018 @ 3:21 PM
मुंबई। बिजनेसमैन
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के भाई की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं। हम बात कर रहे हैं ईशा अंबानी के छोटे भाई अनंत अंबानी की। तस्वीरों में वह एक खूबसूरत बाला के साथ दिख रहे हैं। इस खूबसूरत बाला का नाम राधिका मर्चेंट है, जिनके इश्क में अनंत गिरफ्तार हैं।
आपको बता दें कि 24 साल की राधिका मर्चेंट विरेन इनकॉर
हेल्थकेयर के डायरेक्टर और
चेयरमैन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका को ईशा अंबानी की शादी में भी देखा गया था। हालांकि अनंत और राधिका के रिश्ते को लेकर परिवार वालों ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन दोनों की तस्वीरों को देखकर इनकी करीबी का अंदाजा लगाया जा सकता है। राधिका ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से
पॉलीटिकल साइंस की पढ़ाई की है। राधिका ने केडार कंसलटेंट, देसाई एंड दीवानजी और
इंडिया फर्स्ट जैसी कंपनियों से अपने करियर की शुरुआत की है। इतना ही नहीं, राधिका एनीमल वेलफेयर से भी जुड़ी हैं।