- Advertisement -
कुल्लू। प्रदेश भर में आज शून्य से पांच साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा रही है। बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स (Polio drops) पिलाने गई एक आंगनबाड़ी वर्कर की जान चली गई। सैंज घाटी के अति दुर्गम क्षेत्र शाक्टी, मरोड़ में पल्स पोलियो अभियान (Pulse Polio Campaign) में तैनात आंगनबाड़ी वर्कर गीता की बर्फ में फिसल कर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी वर्कर गीता देवी अपने पति के साथ पल्स पोलियो अभियान में कुल्लू जिला के अति दुर्गम क्षेत्र शाक्टी, मरोड़, शुगाड़ के लिए नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाने जा रही थी।
शाक्टी के समीप गीता बर्फ के ऊपर फिसल गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। गीता के पति ने इसकी सूचना ऑफिस बंजार में दी जिसके बाद बंजार में प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम (Rescue team) को रवाना किया। एसडीएम बंजार मनीराम भारद्वाज ने बताया कि मृतका के परिजनों को प्रशासन की तरफ से 40000 रुपए की फौरी राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह स्थान सड़क से करीब 25 किलोमीटर दूर है जहां पर पैदल लंबा रास्ता है ऐसे में टीम को रेस्क्यू करने के लिए करीब 10 से 12 घंटे का वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा कि मृतका के शव का घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी।
- Advertisement -