- Advertisement -
Angelo Mathews: कोलंबो। जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी है। मैथ्यूज इस सीरीज हार से काफी निराश थे और कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे थे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह दिनेश चांडीमल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टी-20 और वनडे के लिए उपुल थरंगा को कप्तान बनाया गया है।
एंजेलो मैथ्यूज ने जिम्बाब्वे से मिली हार को अपने करियर का सबसे दुखद समय बताया है। जिम्बाब्वे ने 5 मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-2 से हराकर पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है। इस सीरीज हार के बाद से उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे और टीम के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट आई है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रीलंका टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम के कोच ग्राहम फोर्ड ने भी अपना पद से इस्तीफा दे दिया था। एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका की तरफ से 34 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम को 13 में जीत मिली और 15 में टीम हारी, वहीं वनडे में श्रीलंका ने 47 मैच जीती और 46 हारे। टी-20 में टीम को प्रदर्शन इससे भी खराब रहा, उनकी कप्तानी में टीम ने 4 मैच जीते और 7 में हार मिली। श्रीलंका टीम का अब मुकावला भारतीय टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी20 मैच सितंबर को खेले जाएंगे।
- Advertisement -