-
Advertisement
शास्त्री की भर्ती स्थगित होने पर अभ्यर्थियों में रोष, सुख सरकार से की ये मांग
धर्मशाला। शास्त्री की बैचवाइज भर्ती ( Batchwise recruitment of shastri) स्थगित होने के बाद अभ्यर्थियों में नाराजगी है। धर्मशाला में आज अभ्यर्थी उपनिदेशक ऑफिस (Deputy Director’s Office) पहुंचे तथा वहां उन्होंने एक मांग पत्र सीएम को भेजा। अभ्यर्थियों का कहना है उनकी सरकार से मांग है कि उन्हें एनसीटीई रूल के मुताबिक(As per NCTE rule) अतिशीघ्र भर्ती करवाई जाए तथा शिक्षा में सुधार के मद्देनजर बीए, एमए तथा बीएड वालों को भी इसमें शामिल किया जाए। यदि इनको काउंसलिग में शामिल नहीं किया जाता है तो उच्च शिक्षा का कोई महत्व नहीं रह जाता है तथा सरकार नए नियमों के तहत इस भर्ती प्रक्रिया को करवाए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो उन्हें मजबूरन सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन करना पड़ेगा।
494 पदों की बैचवाइज भर्ती स्थगित
जाहिर है गत दिवस प्रदेश भर में शास्त्री शिक्षकों के 494 पदों की बैचवाइज भर्ती स्थगित (Batch wise recruitment of 494 posts of Shastri teachers postponed)कर दी गई है। भर्ती नियमों पर कई आपत्तियां आने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग रोकी है। अब सरकार से चर्चा करने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल दोबारा जारी होगा। जिन जिलों में काउंसलिंग हो चुकी है, इसके बारे में भी सरकार से मंजूरी लेने के बाद फैसला होगा।
यह भी पढ़े:शास्त्री पद की भर्ती के लिए अनुपमा को हाईकोर्ट से नहीं मिला ST सर्टिफिकेट