- Advertisement -
रविंद्र चौधरी / इंदौरा। पुलिस हिरासत में युवक द्वारा आत्महत्या करने पर गुस्साए परिजनों व गांववालों ने डमटाल थाने पर पत्थरबाजी की। इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने पठानकोट-जालंधर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस के हाथ-पैर फूले गए। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर मंगवाई है। चिट्टे के साथ पकड़े आकाश नाम के युवक द्वारा सुबह आत्महत्या करने का पता चलते ही लोग थाने पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। परिजन अभी भी थाने के बाहर है और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। एसपी कांगड़ा भी डमटाल थाने में मौजूद है। परिजनों को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- Advertisement -