- Advertisement -
वाशिंगटन। कहते हैं जहां प्यार है वहां लड़ाई भी है। प्रेमियों के बीच छोटी-मोटी लड़ाई तो होती रहती है। गुस्से में दोनों एक-दूसरे पर हाथ भी उठा देते हैं लेकिन अमेरिका के वाशिंगटन में एक Girlfriend ने गुस्से में कुछ ऐसा कर दिया कि Boyfriend की जान पर बन आई। हुआ यूं कि वाशिंगटन में रहने वाली पोर्टिया इलेन ने लड़ाई करते हुए अपने Boyfriend के कान को काट डाला और फिर पुलिस को भी खुद ही फोन कर बुला लिया।
पोर्टिया इलेन ने ऑस्टिन पुलिस को फोन कर कहा कि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड का कान काट दिया क्योंकि उसने उसके बच्चे को मार डाला था। पुलिस को फोन पर एक आदमी के चिल्लाने की आवाज भी आई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और वहां पहुंच कर देखा कि एक आदमी जमीन पर बैठा है जिसकी गर्दन और छाती पर खून टपक रहा था और उस व्यक्ति ने अपने बाएं कान को अपने हाथ में पकड़ रखा था। पुलिस अधिकारियों ने पोर्टिया और उसके Boyfriend से पूछताछ की। शुरुआत में तो पोर्टिया ने पुलिस का सहयोग करने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में उसने पुलिस को बताया कि उसने ही अपने Boyfriend के कान को काटा है। पोर्टिया ने बताया कि उसके Boyfriend ने उसके बच्चे को मार डाला, जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया।
- Advertisement -