-
Advertisement
चितपूर्णी में व्यवसायी की हत्या से गुस्साए लोगों ने झुग्गियां और वाहन किए आग के हवाले
ऊना। कांगड़ा जिला के चिंतपूर्णी में तुषार हत्याकांड के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। गुस्साए लोगों ने चिंतपूर्णी और इसके आसपास रहने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की झुग्गियों में आग लगा दी और उनके वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की। लोगों का कहना है कि प्रदेश में चुनावों के चलते आचार संहिता लगी है ऐसे में बाहरी राज्य के लोग हथियार लेकर प्रदेश में कैसे पहुंच गए। लुटेरों ने पुराने बस स्टैंड चिंतपूर्णी के पास ना केवल लूटपाट को अंजाम देने का प्रयास किया बल्कि व्यवसायी तुषार शर्मा पुत्र केसर चंद निवासी मोईन तहसील देहरा, जिला कांगड़ा (Kangra) की हत्या तक कर दी। झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिलते ही मंदिर अधिकारी व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग से कुछ झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं। स्थानीय लोगों को शक है कि इन झुग्गियों में रहने वालों में से कुछ इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि इन झुग्गियों में रहने वाले दो लोग रात से ही गायब हैं।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में दिन दिहाड़े घर में घुस कर मारी गोली, व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
बुधवार दोपहर बाद अज्ञात लुटेरे व्यवसायी के घर घुस गए। घर में घुसते ही लुटेरों ने महिला से अलमारी की चाबी मांगी। इसी दौरान तुषार शर्मा भी बाजार से घर आ गया। जब बेटे ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की तो लुटेरे तुषार शर्मा पर गोली चलाकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को चिंतपूर्णी अस्पताल (Chintpurni Hospital) पहुंचाया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
इस मामले में तीन तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।