- Advertisement -
नई दिल्ली। जब भी हम बाजार में खरीददारी के लिए निकलते हैं तो एक दुकान में मनपसंद सामान न मिलने के कारण अगली दुकान में जाते हैं। कई बार बहुत सारी दुकानें छानने के बाद भी मनपसंद व बजट में फिट आने वाला सामान नहीं मिल पाता। हम जिस दुकान (Shop) में जाते हैं वह दुकानदार भी यही सोचता है कि उसकी दुकान से कोई सामान बिक जाए, इसलिए वह हमें बढ़िया से बढ़िया सामान दिखाता रहता है।
सामान दिखाने का बाद अगर वह पसंद न आए और शायद ही कोई दुकानदार ग्राहक से मारपीट करता हो पर ऐसा हुआ है नोएडा में। एक दुकान में काफी देर तक कपड़े देखने के बाद बिना कुछ खरीदे युवक व उसके परिजनों को निकलना महंगा पड़ गया। आरोप है दुकान के सेल्समैन (Salesman) ने युवक व उसके परिजनों के साथ मारपीट की। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। ग्रेटर नोएडा के पाली गांव निवासी अमित कुमार बहन व भांजी टीना के साथ दादरी के बड़ा बाजार स्थित एक गारमेंट सेंटर पर कपड़े खरीदने गए। वहां पर उन्होंने ढेर सारे कपड़े देखे और सभी कपड़ों की तह खुलवाई। सेल्समैन काफी देर तक कपड़े दिखाता रहा।
परिवार को इस दौरान कुछ भी पसंद नहीं आया और वे जाने लगे। काफी देर तक कपड़े दिखाकर समय बर्बाद होने से गुस्साए सेल्समैन ने उनके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब अमित ने विरोध किया तो अन्य सेल्समैन के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट भी की और बाहर निकाल दिया। शोर सुनकर पड़ोसी दुकानदारों (Neighbor Shoppers) ने उस समय तो मामला शांत करा दिया पीड़ित ने इस मामले में दादरी पुलिस को तहरीर दे दी। दादरी कोतवाली में तैनात एसआई देशपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है। अमित का आरोप है कि सेल्मसैन ने अपने साथियों के साथ रास्ते में दौड़कर ग्राहकों का पीछा किया और फिर से मारपीट की।
- Advertisement -