- Advertisement -
हमीरपुर। चौथी बस से भी उतारे जाने से गुस्साई महिला (Woman) बीच सड़क धरने पर बैठ गई। महिला (Woman) के बीच सड़क (Road) धरने पर बैठे जाने के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। जब काफी देर तक महिला नहीं उठी तो मौके पर पुलिस (Police) बुलानी पड़ी। महिला को मनाने व जाम खुलवाने में पुलिस (Police) के भी पसीने छूट गए।
बता दें कि महिला को हमीरपुर (Hamirpur) बस अड्डे से दो किलोमीटर दूर अपने घर पक्का भरो जाना था। बस अड्डे पर एक-एक कर महिला (Woman) को तीन बसों से उतार दिया। जब महिला चौथी बस में सवार हुई तो उसे उसमें से भी उतार दिया गया। फिर क्या महिला (Woman) का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
गुस्साई महिला सड़क पर धरने पर बैठ गई। मामले की सूचना मिलते ही हमीरपुर थाने से एक महिला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महिला को शांत करवाकर जाम को खुलवाया। वहीं, महिला ने निजी बस ऑपरेटरों (Bus Operators) के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। गौरतलब है कि लोकल सवारियों को घर जाने में अक्सर ऐसी स्थिति का सामना रोज करना पड़ता है। इसी के चलते महिला का रोष अक्रोश में बदल गया।
- Advertisement -