- Advertisement -
शिमला। जिला में पिछले दिनों से कहीं न कहीं से नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है। ताजा मामला रोहड़ू का है यहां पर पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद की है। रोहड़ू के तहत चिड़गांव पुलिस थाना के तहत आंध्रा गांव के युवक अनिल कुमार से पुलिस ने 15.40 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस को युवक के पास चरस होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उसकी तलाशी ली गई और उसके कब्जे से चरस बरामद की। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने इस आरोपी युवक के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -