-
Advertisement
Anil Sharma | Allegation | Mandi |
मंडी शहर के स्कोडी पुल से रेहडी फड़ी धारकों के हटाने के फैसले को रेहड़ी फड़ी वर्कर्स यूनियन ने एकतरफा कार्यवाही करार देते हुए सदर विधायक अनिल शर्मा पर इस मामले में हस्तक्षेप करने के आरोप लगाए हैं। यह आरोप मंडी में बातचीत के दौरान सीटू के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने लगाए हैं। बता दें कि बीते रोज टाउन वेंटिग कमेटी की बैठक नगर निगम मंडी के सभागार में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान टाउन बेंडिंग कमेटी के सदस्यों ने फैसले का विरोध करते हुए बैठक से वॉकआउट कर दिया था। बातचीत के दौरान सीटू जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम के आयुक्त सदर विधायक की कठपुतली बनकर रह गए हैं और विधायक को खुश करने के लिए ही आनन-फानन में यह बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि बैठक में स्कोड़ी पुल से हटाने का जो फैसला लिया गया है फिर तो उसके खिलाफ हाईकोर्ट में जाएगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2022 में हुई टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक के फैसले को नगर निगम जल्द लागू नहीं करती है तो यूनियन सड़कों पर उतर कर नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करेगी।