Home » Latest News •
मंडी » नववर्ष के पहले दिन एक्शन में ऊर्जा मंत्री, विकास कार्यों का लिया जायजा
नववर्ष के पहले दिन एक्शन में ऊर्जा मंत्री, विकास कार्यों का लिया जायजा
Update: Tuesday, January 1, 2019 @ 3:32 PM
मंडी। नए वर्ष की शुरूआत होते ही मंडी सदर से बीजेपी विधायक व प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा एक्शन में नजर आए। साल के पहले ही दिन वे मंडी शहर में विभिन्न जगह चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। इसके साथ ही जो काम शुरू होने हैं उनके बारे में भी अधिकरियों से चर्चा की व विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री ने सबसे पहले वल्लभ कालेज में बनने वाले सभागार के स्थान का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मंडी कालेज में बनने वाली क्लस्टर यूनिवर्सिटी के कार्य को जल्द शुरू करने की बात भी कही। वहीं, पड्डल से पुरानी मंडी को जोड़ने वाले पुल के लिए स्थान और अलाइनमेंट के बारे में भी मंत्री ने मौके पर जाकर अधिकारियों से चर्चा की।
विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होने नए वर्ष की शुरूआत विकास कार्यों के निरीक्षण से शुरू की है और आने वाले समय में विकास कर्यों को और तेज गति प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंडी में जयराम ठाकुर की घोषणा के अनुसार एक सभागार का निर्माण किया जाएग। इस निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा के साथ शहर के पार्षद व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट