जीएडी-ईस्टेट तक नहीं पहुंचा अनिल शर्मा का इस्तीफा
Update: Wednesday, May 1, 2019 @ 4:34 PM
शिमला। पूर्व मंत्री अनिल शर्मा (Anil Sharma) के इस्तीफा के बारे अभी तक सरकार का जीएडी (GAD) और ईस्टेट को सूचना तक नहीं मिली है। हालांकि पूर्व ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने बीते 12 अप्रैल को पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया था। उसके बाद राज्यपाल आचार्य देवव्रत (Governor Acharya Devvrat) ने भी स्वीकार कर दिया। हैरानी की बात है कि अभी तक प्रदेश सरकार की ओर से जीएडी और ईस्टेट विभाग को इस्तीफा की सूचना तक नहीं दी।
ऐसे में अभी तक प्रदेश सरकार चाह कर भी अनिल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पहली कार्रवाई उनके सरकारी आवास पर करनी थी। यानी उनसे यह आवास वापस लिया जाना है। जीएडी और ईस्टेट से मिली जानकारी के मुताबिक जब तक प्रदेश सरकार (State Government) से लिखित रूप में अनिल शर्मा के इस्तीफा के बारे लिखित कॉपी नहीं आती तब तक अनिल शर्मा से सरकारी आवास (Government Residence) वापस लेने बारे नोटिस (Notice) जारी नहीं कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश बीजेपी अनिल शर्मा के खिलाफ चुनावों के बाद ही ठोस निर्णय ले सकती है। इन दिनों पूरी सरकार और संगठन चुनाव में व्यस्त हैं।