Home»News» Anil Sharma बोले, 42 महीनों में पूरा होगा नेरचौक-मनाली Fourlane का काम
Anil Sharma बोले, 42 महीनों में पूरा होगा नेरचौक-मनाली Fourlane का काम
Update: Monday, April 30, 2018 @ 2:43 PM
- Advertisement -
Nerchowk-Manali Fourlane: वी कुमार/मनाली।नेरचौक से मनाली तक बन रहे Fourlane के निर्माण कार्य को 42 महीनों के भीतर पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है और इस बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों निर्माण कार्य तेजी से चला हुआ है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री Anil Sharma ने दी।सोमवार को Anil Sharma जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, एनएचएआई के प्रतिनिधियों, ठेकेदारों और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर बैठक की। Anil Sharma ने बताया कि 98 प्रतिशत प्रभावितों को मुआवजा दिया जा चुका है और 2 प्रतिशत को देना शेष रह गया है। उन्होंने बताया कि मंडी में फारेलेन के लिए एक टनल बनाई जाएगी और उसके इंटीरियर डिजाइन की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
ठेकेदार ही सुनिश्चित करेगा टनल से निकलने वाले मलबे की डंपिंग
Anil Sharma ने बताया कि यह काम जल्द ही शुरू करके पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि पूरे काम को करने के लिए 42 महीनों का समय निर्धारित किया गया है। Anil Sharma ने बताया कि टनल से जो मलबा निलकेगा उसमें 70 प्रतिशत पत्थर निकलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में इस पत्थर का निर्माण कार्य में ही इस्तेमाल कर लिया जाएगा जबकि बाकी बचे हुए मलबे को डंप करने का काम संबंधित ठेकेदार का होगा।ठेकेदार को ही यह तय करना है कि उसने यह मलवा कहां डंप करना है। उन्होंने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए कि मलबा नदी-नालों और सरकारी भूमि पर न फेंका जाए।