Home»News» वन्य प्राणी अंगों के तस्कर शेर सिंह को Remand के बाद मिली जमानत
वन्य प्राणी अंगों के तस्कर शेर सिंह को Remand के बाद मिली जमानत
Update: Wednesday, May 16, 2018 @ 11:51 AM
- Advertisement -
कुल्लू।जिले के दुर्गम क्षेत्र शाक्टी में वन्य प्राणियों के अंगों के साथ गिरफ्तार तस्कर शेर सिंह को जमानत मिल गई है। उसने कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी थी, जो मंजूर हो गई और शेर सिंह जमानत पर छूट गया।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शेर सिंह को तेंदुए की खाल, मोनल की कलगी, पंख, कारतूस वाली बंदूक के अलावा जड़ी-बूटियों के साथ शाक्टी रेंज से 10 मई को पकड़ा था। अगले ही दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चार दिन की रिमांड पर लिया था।
मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इसी बीच शेर सिंह की ओर से भी कोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका मंजूर हो गई और वह छूट गया। अब उसके खिलाफ मुकदमा चलेगा।