-
Advertisement
दिन में सपने न देखें जयराम, पांच साल चलेगी कांग्रेस सरकार
पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Former CM and Leader of Opposition Jairam Thakur) के सरकार गिराने के दावों वाले बयान का ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह (Panchayati Raj Minister Anirudh Singh) ने पलटवार किया है। मंत्री ने कहा कि सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं और भाजपा सरकार बनाने की तारीख पर तारीख दे रहे हैं।
खरीद-फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब
अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने कांग्रेस को पांच साल तक हिमाचल प्रदेश में सरकार चलाने का जनादेश दिया है और कांग्रेस सरकार पूरी तरह से मजबूत है। उपचुनाव की चार सीटें जीतने के बाद विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 34 से बढ़कर 38 हो गई है और प्रदेश के मतदाताओं ने खरीद-फरोख्त की राजनीति को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी जहां भाजपा ने धनबल से चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास किया, वहां भाजपा को नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा की खरीद-फरोख्त की राजनीति मतदाताओं को रास नहीं आई है और भाजपा को इससे सबक सीखना चाहिए।
धरे के धरे रह गए दावे
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि 4 जून को दो सरकारें बनाने के जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के दावे धरे के धरे रह गए और अब भाजपा नेताओं ने जय राम ठाकुर के फसलों पर खुले मंच से सवाल उठाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जय राम ठाकुर कांग्रेस सरकार की चिंता छोड़कर अपनी कुर्सी की चिंता करें। उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा भी फेल हो गया, जिससे साबित होता है कि भाजपा से देश की जनता का मोहभंग हो गया है। उन्होंने कहा कि अब एनडीए सरकार में सहयोगी दलांे ने भी भाजपा को आंखें दिखाना शुरू कर दिया है।