- Advertisement -
हमीरपुर। थियेटर कलाकार अंजू का हमीरपुर जिला से नाता है और हमीरपुर के छोटे से कस्बे भोटा से जाकर टीवी सीरियल में अंजू ने नाम कमाया है। वहीं अंजू अब अभिनेत्री कंगना की नई मूवी मेंटल है क्या में भी दिखेगी। अंजू ने अब तक कलर्ज टीवी से लेकर जी टीवी और स्टार टीवी के कई सीरियलों में काम कर चुकी है। हमीरपुर पहुंची अंजू नेकहा कि हिमाचल के कलाकारों में क्रेज तो है लेकिन उन्हें प्लेटफार्म नहीं मिल पाता इसलिए कुछ ऐसा करना चाहती है जिससे कलाकार आगे बढ़ सके।
बता दे कि टीवी कलाकार अंजू ने सीरियल्ज में छोटे-छोटे रोल करके अपनी पहचान बनाई है और अपनी मेहनत के बलबूते पर आज वॉलीबुड की फिल्मों में भी दिखने लगी है। डिडेक्टिव दीदी, यह है मोहब्बते के अलावा कई सीरियल में छोटे छोटे रोल अंजू ने बखूबी निभाए है। वहीं अब कंगना रणौत की आने वाली फिल्म मेंटल है क्या में भी अंजू ने अभिनय किया है। अंजू ने बताया कि हिमाचल में कलाकारों को प्लेटफार्मनहीं मिल पाता है और कोशिश कर रहे है कि हिमाचली कलाकार भी मिलकर एक ऐसा मंच बनाए जिसके माध्यम से हिमाचली प्रतिभाओं को निखारने के लिएकाम किया जा सके।
- Advertisement -