- Advertisement -
फतेहपुर। पुलिस की प्रताड़ना और लड़कियों की पिटाई के मामले में जान गवां चुके अंकुश के माता पिता आज देहरी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने देहरी कॉलेज में छात्र-छात्राओं से अंकुश को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आने की गुहार लगाई है। अंकुश के माता-पिता का कहना है कि प्रशासन आरोपी पुलिस वालों को बचा रहा है। उन्होंने कहा कि आज लगभग 38 दिन हो गए हैं पर जिन पुलिस वालों ने अंकुश को प्रताड़ित किया था उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अंकुश के पिता का मानना है कि सभी वर्दी वाले आरोपी पुलिसवालों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजनों ने प्रशासन को आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 2 अगस्त तक का समय दिया है। अन्यथा अंकुश के माता पिता, परिजन सड़क पर उतरेंगे ओर देहरी कॉलेज की पूरी युवा शक्ति उनका साथ देगी।
वहीं देहरी कॉलेज के छात्र रोहित भागवत का कहना है कि जब वीडियो में अंकुश ने साफ-साफ कहा है कि मुझे कुछ लड़कों-लड़कियों और पुलिसवालों ने मारा है। उन आरोपी लड़कों और लड़कियों के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत मुकदमा चलाकर पुलिस हिरासत में लिया गया है तो फिर पुलिसवालों से अभी तक जांच पूरी क्यों नहीं हो रही। कॉलेज के छात्रों ने साफ कर दिया कि 2 अगस्त तक अगर प्रशासन कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा तो मजबूरन छात्र और छात्राओं को सड़क पर उतरना पड़ेगा।
- Advertisement -