- Advertisement -
धर्मशाला। सूद सभा धर्मशाला का वार्षिक परिवार मिलन समारोह प्रधान नरेश सूद की अध्यक्षता में 8 सितंबर को राय बहादुर जोधामाल डिपो बाजार सराये में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में कमोडोर नंदन प्रसाद सूद ( भारतीय नौसेना ) बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे।
सूद सभा धर्मशाला के मुख्य सचिव सत्यपाल सूद ने बताया कि समारोह सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। इसमें वार्षिक गतिविधि और आय-व्यय की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, विद्यार्थियों के साथ सूद सभा के विकास में योगदान देने वाले सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बेबी-शो में प्री नर्सरी, केजी व् प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा के बच्चे बहग ले सकते हैं। इस अवसर पर कागड़ी धाम का भी आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें
- Advertisement -