- Advertisement -
मुंबई। डायरेक्टर साजिद खान एक बार फिर #MeToo के फेर में आ गए हैं। सलोनी चोपड़ा के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साल 2014 में आई फिल्म उंगली की एक्ट्रेस रेचेल व्हाइट ने कहा कि उनके पास सबूत के तौर पर स्क्रीनशॉट्स तो नहीं हैं लेकिन वह बस इंतजार कर रही थी कि कोई आगे आए जिसके बाद वह भी अपनी बात रख सकें। उन्होंने कहा, “जब मैंने सलोनी चोपड़ा की दास्तां पढ़ी तो मुझे पता था कि अब मुझे भी आगे आना होगा।”
रेचेल ने कहा, “लोगों को यह जानने की जरूरत है कि साजिद खान एक सीरियल क्रिमिनल है।” रेचेल ने बताया, “एक दिन जब साजिद की मां उनके घर पर नहीं थीं तब उन्होंने रेचेल को अपने घर बुलाया और बेडरूम में ले जाकर उनके साथ बदतमीजी की। रेचेल ने बताया कि साजिद ने उनके सीने को छुआ और उनके प्राइवेट पार्ट्स के बारे में अभद्र टिप्पणियां भी कीं।”
रेचेल ने बताया कि शुरुआत से ही साजिद ऐसा करते आ रहे थे। ‘हमशकल्स’ की कास्टिंग के समय सभी को फाइनल किया जा चुका था। बस एक तीसरी लड़की बची थी।मुझे मेरी एजेंसी से एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि साजिद को फिल्म ‘हमशकल्स’ के लिए एक तीसरी लीड एक्ट्रेस की जरूरत है। “जब पहली बार साजिद ने फोन कॉल पर उन्होंने तभी उनके साथ बदतमीजी की थी। उन्होंने कॉल पर उनसे कहा, “हैलो बंगाल टाइग्रेस! तुम बंगाली बहुत हॉट होती हो।” क्योंकि रेचेल ने उन्हें अपने बारे में यह नहीं बताया था कि वह बंगाल से हैं तो उन्होंने साजिद से पूछा कि उन्हें यह कैसे पता है? जवाब में साजिद ने कहा, “मैंने तुम्हारे बारे में गूगल पर ढूंढा था डार्लिंग।”
- Advertisement -