- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ काफी समय से विवादों में है। कंगना के अजीब रवैये से परेशान होकर पहले अभिनेता सोनू सूद ने शूटिंग में बीच में छोड़कर फिल्म करने से मना कर दिया और अब एक और मुसीबत टूट पड़ी है। फिल्म से एक और एक्ट्रेस पीछे हटने वाली है। दरअसल, सोनू सूद ‘मणिकर्णिका’ में मराठा सेना के कमांडर सदाशिव का किरदार निभा रहे थे। जब कंगना ने फिल्म के डायरेक्टर की कमान संभाली तो वह सोनू सूद के रोल को छोटा करना चाहती थी जिससे सोनू नाराज हो गए थे और उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया।
अब फिल्म में सोनू सूद (सदाशिव) की पत्नी का रोल निभाने वाली अभिनेत्री स्वाति सेमवाल ने भी फिल्म से अलग होने का मन बना लिया है। स्वाति सेमवाल सोनू सूद की दोस्त हैं। स्वाति ने इस बारे में कहा कि इस फिल्म को करने की तीन वजह उनके पास थीं। पहली निर्माता कमल जैन उनके दोस्त हैं, दूसरा वह निर्देशक कृष की फैन हैं और तीसरा सोनू सूद। उन्होंने कहा है कि इन तीन में से दो फिल्म छोड़ चुके हैं जिसके चलते वह सोच में हैं कि दोबारा शूट करें या नहीं।
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक ‘मणिकर्णिका’ 25 जनवरी को रिलीज होगी, लेकिन अगर ऐसे ही सितारे फिल्म से अलग होते रहे तो इसकी रिलीज मुश्किल में फंस जाएगी। फिल्म के कई सीन दोबारा शूट होंगे जिसमें वक्त और पैसा दोनों अधिक खर्च होगा। अब देखना यह है कि कंगना इसे लेकर क्या कदम उठाती हैं।
- Advertisement -