- Advertisement -
अमेरिका में टेक्सास के बाद अब ओहियो में भी गोलीबारी हुई है। चौबीस घंटे के भीतर हुए इस दूसरे बड़े हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। पुलिस के हवाले से कहा गया है कि बंदूकधारी हमलावर की भी मौत (Death) हो गई है। ये गोलीबारी शहर के ओरिगन जिले में एक बार के बाहर हुई। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है उन्होंने बंदूकधारी को मार गिराया है।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। ये घटना टेक्सास (Texas) के एल पासो में हुई गोलीबारी के कुछ घंटों बाद ही हुई है। डेटन पुलिस विभाग ने ट्विटर पर कहा है, “हमने तुरंत गोलीबारी का जवाब दिया और इसे समाप्त किया। हमारे पास आसपास के कई अधिकारी थे।” उन्होंने कहा, “इस तरह की स्थिति के लिए हमारे लोग अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। ये अच्छी बात थी कि अधिकारी आसपास ही थे।” इससे पहले टेक्सास के एक शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में शनिवार को गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। वारदात के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।
- Advertisement -