- Advertisement -
मुंबई। #Metoo मूवमेंट के बाद बॉलीवुड के एक और एक्टर ने अपने ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हाल में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 के एक्टर और हुमा कुरैशी के भाई साकिब सलीम ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। सलीम उस वक़्त 21 साल के थे।
साकिब सलीम ने अपनी आपबीती बयां करते हुए कहा कि जब वे केवल 21 साल के थे, तब किसी शख्श ने उनकी पेंट में हाथ डालने की कोशिश की थी। लेकिन उन्होंने उसको उसी समय जवाब दे दिया था। इसके बाद उस शख्स की फिर ऐसा करने की हिम्मत नहीं हुई।उन्होंने कहा कई लोगों के साथ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे उनकी जिंदगी पर अलग-अलग तरीके से प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें बॉलीवुड के अलावा साहित्य, राजनीति और खेल जगत के जाने-माने चेहरों पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। बिगबॉस की प्रतिभागी रह चुकीं सपना तिवारी ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पर भी आरोप लगाएं हैं। सपना ने जल्द ही अमिताभ का सच सामने लाने की धमकी दी है।
- Advertisement -