-
Advertisement

बिग ब्रेकिंगः Kangra में एक और कोरोना पॉजिटिव, धर्मशाला अस्पताल से Tanda शिफ्ट
धर्मशाला। कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा (Kangra) जिला में भी खबर राहत भरी नहीं है। कांगड़ा में भी एक कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तब्लीगी जमात से जुड़ा है और इंदौरा क्षेत्र से संबंधित है। व्यक्ति को जोनल अस्पताल धर्मशाला में आइसोलेशन में रखा गया था। सैंपल पॉजिटिव आने के बाद व्यक्ति को जोनल अस्पताल धर्मशाला से डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा (Tanda) शिफ्ट किया गया है। बता दें कि टांडा में आज शाहपुर की महिला सहित 21 सैंपलों की जांच की गई। इसमें शाहपुर की महिला सहित 20 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं तब्लीगी जमात से लौटे इंदौरा क्षेत्र के 40 वर्षीय एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः IGMC में आज जांचे कितने सैंपल और क्या रही रिपोर्ट-पढ़ें खबर
वहीं, आईजीएमसी में आज पांच सैंपल की जांच की गई। पांचों नेगेटिव आए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के दृष्टिगत 4352 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 1892 व्यक्तियों ने 28 दिन की निगरानी अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश में अभी तक कुल 13 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें सात व्यक्तियों को चिकित्सा प्रदान की जा रही है, एक व्यक्ति को डिस्चार्ज कर दिया गया, एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा शेष चार व्यक्ति प्रदेश से बाहर उपचाराधीन हैं। अब सीआरआई कसौली में कोविड-19 की जांच सुविधा आरंभ कर दी गई है, जहां सोलन तथा सिरमौर जिलों से कोविड-19 के सैंपलों की जांच की जाएगी।
वहीं, शाहपुर की महिला भी कोरोना से जंग जीत चुकी है। दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आया है। दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आने के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page