-
Advertisement

Una में एक और कोरोना पॉजिटिव, जिला में 13 और Himachal में 31 हुआ आंकड़ा
ऊना। जिला ऊना में एक और कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मामला आया है। यह कुठेड़ा खैरला से संबंधित है। बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव मौलवी का 26 वर्षीय बेटा है। यह मौलवी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती है। जो 9 लोग कोरोना पॉजिटिव रहे थे उनमें से ही एक कुठेड़ा खैरला का यह मौलवी भी है। ऊना जिला में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 13 हो गया है। वहीं, इनमें से तीन तब्लीगी जमात से जुड़े लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। तीनों डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में भर्ती थे।
टांडा मेडिकल कॉलेज से आई पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने युवक को हमीरपुर के भोटा स्थित राधा-स्वामी चेरीटेबल ट्रस्ट अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने युवक की हिस्ट्री खंगालने शुरू कर दी है। युवक के पिता का टांडा मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिला ऊना से कुल 8 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें पॉजीटिव आए मौलवी के परिवारिक सदस्य भी शामिल थे। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में मौलवी के एक बेटे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, जबकि तीन की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इसके अलावा चार के सैंपल खराब हो गए, जिसकी रिपोर्ट के लिए पुन: सैंपल लिए जाएंगे। डीसी ऊना ने बताया कि जिला ऊना में कर्फ्यू जारी है, केवल हॉट स्पार्ट क्षेत्र में कोई ढील नहीं दी जाएगी, जबकि अन्य क्षेत्र में सुबह 7 से 10 बजे तक ढील रहेगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः हिमाचल में दो और कोरोना पॉजिटिव, बद्दी के निजी अस्पताल के कर्मचारी
बता दें कि ऊना (Una) से कल सुबह आठ सैंपल जांच के लिए भेेजे थे। इसमें से तीन नेगेटिव, एक पाॅजिटिव और चार की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं, पिछली रात बद्दी के निजी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ के दो सदस्य भी कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। हिमाचल में अब कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा 31 पहुंच गया है।