- Advertisement -
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक 56 साल के शख्स की मौत हो गई है। इस तरह से भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 5 हो गया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के भारत में मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस तरह से मरीजों का 324 पहुंच गया है। कोरोना के संकट के बीच इटली में फंसे 263 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया (Air India) का विमान दिल्ली में पहुंच गया है। यह विमान शनिवार को इन छात्रों को लेने दिल्ली पहुंचा था।
यह भी पढ़ें : Coronavirus से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली में महिला ने तोड़ा दम
इटली में कोरोना वायरस का काफी कहर है, कोरोना वायरस के कारण यहां शुक्रवार को 627 लोगों की जान गई है। जबकि दुनिया भर में इस वायरस से 12000 लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही क़रीब ढाई लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। बता दें, भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा गौर हो, भारत के अंदर कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच विदेश में फंसे नागरिकों को भी निकाला जा रहा है। चीन के बाद इटली और ईरान में कोरोना ने कहर बरपाया है, लिहाजा वहां फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने का काम किया जा रहा है। इस कड़ी में पहले ही इटली और ईरान से 400 से ज्यादा लोगों को विशेष विमानों से भारत लाया जा चुका है।
- Advertisement -